सनवाल पंचायत: प्रधान, उपप्रधान और सभी वार्ड मेबर बर्खास्त
जिला चंबा के चुराह विस क्षेत्र की सनवाल पंचायत के प्रधान, उपप्रधान और सभी वार्ड मेंबरों को पद से बर्खास्त कर दिया गया है। इस दिशा में उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। सेब पौधों की खरीद-फरोख्त में करोड़ों रुपए की धाधंली के पंचायत सनवाल के प्रधान, उपप्रधान और सभी वार्ड मेंबरों पर आरोप लगे थे। जिसकी जांच में सभी दोषी पाए गए। जांच में धांधली के आरोप सही पाए जाने पर पंचायत के प्रधान को पहले ही निलंबित कर दिया गया था।
वहीं एसडीएम चुराह ने मामले की दोबारा जांच की। जांच के दौरान भ्रष्टाचार में पंचायत प्रतिनिधियों की संलिप्तता के आरोप एक बार फिर सही पाए गए। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए उपायुक्त चंबा को भेज दी। उपायुक्त चंबा ने एसडीएम चुराह की जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए सनवाल पंचायत के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों को बर्खास्त कर दिया है। अब पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल इस दिशा में पुष्टि करते हुए बताया बताया कि सेब पौधों की धाधंली जांच में पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मैंबर बराबर के दोषी पाए गए हैं। इसके चलते सभी को बर्खास्त किया गया है।