दून के संजू को सोशल मीडिया प्रभारी की कमान
दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल में सियासी ज़मीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने सोलन और सिरमौर में युवा ब्रिगेड को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिला सोलन की टीम में दून हल्के के गांव चक्का से सोशल मीडिया पर...
Advertisement
Advertisement
दिल्ली, पंजाब के बाद हिमाचल में सियासी ज़मीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने सोलन और सिरमौर में युवा ब्रिगेड को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिला सोलन की टीम में दून हल्के के गांव चक्का से सोशल मीडिया पर कांग्रेस-भाजपा को विकास ओर ज्वलंत मुदों पर घेरने वाले संजीव कुमार संजू को आम आदमी पार्टी ने जिला सोशल मीडिया इंचार्ज की कमान सौंपी है। आप की प्रदेश प्रभारी ऋतुराज झा ने हाईकमान के आदेशों पर संजीव कुमार संजू को नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजीव कुमार संजू ने हाईकमान, प्रदेश प्रभारी ऋतुराज झा व प्रदेश सह-प्रभारी अजय राजपूत का आभार प्रकट किया।
Advertisement
