मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संजीव कौशल छठी बार बने निदेशक

जोगिन्द्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में नालागढ़ जोन व्यक्तिगत से संजीव कौशल और नवलगढ़ जोन कोऑपरेटिव सोसायटी से योगेश भरतिया निर्विरोध निदेशक चुने गए। चुनाव अधिकारी अश्विनी ठाकुर और चुनाव प्रबंधक जसविंदर सिंह राणा ने इसकी...
बीबीएन में चुनाव अधिकारी अश्विनी ठाकुर और चुनाव प्रबंधक जसविंदर सिंह राणा,संजीव कौशल और योगेश भरतिया को निर्विरोध विजेता घोषित करते हुए।
Advertisement

जोगिन्द्रा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के चुनाव में नालागढ़ जोन व्यक्तिगत से संजीव कौशल और नवलगढ़ जोन कोऑपरेटिव सोसायटी से योगेश भरतिया निर्विरोध निदेशक चुने गए। चुनाव अधिकारी अश्विनी ठाकुर और चुनाव प्रबंधक जसविंदर सिंह राणा ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। कांग्रेस समर्थित संजीव कौशल लगातार छठी बार निदेशक निर्वाचित हुए हैं। वहीं भाजपा समर्थित योगेश भरतिया लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने गए।

गौरतलब है कि दोनों ही नेता इससे पहले बैंक के चेयरमैन रह चुके हैं और कोऑपरेटिव क्षेत्र में उनका अनुभव और पकड़ दोनों ही मजबूत मानी जाती हैं। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजेताओं को बधाई देने वालों का तांता लग गया। भाजपा समर्थित योगेश भरतिया को पूर्व विधायक केएल ठाकुर, पूर्व विधायक लखविंदर राणा, पूर्व विधायक विनोद चंदेल, लाला रूप नारायण, लघु उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष हरबंस पटियाल, गुरदयाल सिंह ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

वहीं कांग्रेस समर्थित संजीव कौशल को दून विधायक चौधरी रामकुमार और नालागढ़ विधायक हरदीप बावा ने बधाई दी।

Advertisement
Show comments