एसजेवीएन की परियोजनाओं में तिरंगे को सलामी
एसजेवीएन की नाथपा-झाकड़ी (1500 मेगावाट), रामपुर (412 मेगावाट) और लूहरी (210 मेगावाट) जल विद्युत परियोजनाओं में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। नाथपा-झाकड़ी में परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा, रामपुर में विकास मारवाह और लूहरी में विवेक शर्मा...
Advertisement
एसजेवीएन की नाथपा-झाकड़ी (1500 मेगावाट), रामपुर (412 मेगावाट) और लूहरी (210 मेगावाट) जल विद्युत परियोजनाओं में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
Advertisement
नाथपा-झाकड़ी में परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा, रामपुर में विकास मारवाह और लूहरी में विवेक शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शहीदों को नमन किया। समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों और परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सीआईसीएफ, हिमपेस्को, डीपीएस और एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी, जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर किया। तीनों प्रमुखों ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए परियोजनाओं की उपलब्धियां साझा कीं। तीनों जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी आयोजन
किया गया।
Advertisement