Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सायर उत्सव प्राचीन संस्कृति का परिचायक : गोमा

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने गत सायं सोलन ज़िला के अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। यादविंदर गोमा ने इस अवसर पर लोगों को सायर उत्सव...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आयुष मंत्री यादविंद गोमा सायर मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करते हुए।
Advertisement

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने गत सायं सोलन ज़िला के अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव की द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। यादविंदर गोमा ने इस अवसर पर लोगों को सायर उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सायर उत्सव प्राचीन संस्कृति का परिचायक है और यह उत्सव लगभग 300 से भी अधिक वर्षों से परम्परागत रूप से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले जहां लोगों के मध्य आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं वहीं युवा पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति से रू-ब-रू भी करवाते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी संस्कृति को समझकर उसके संरक्षण में सहयोगी बनें। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने तथा अपनी ऊर्जा खेलों में लगाने का आग्रह किया। आयुष मंत्री ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर अर्की में शीघ्र ही 10 बिस्तरों वाला आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने का आश्वासन दिया।

खेल मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अर्की विधानसभा क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए ।

Advertisement

उन्होंने इस अवसर पर मेला समिति को 51 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को मेले की बधाई देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अर्की क्षेत्र में बचे हुए घरों के सीवरेज कनेक्शन लगाने के लिए 1.30 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शेष घरों को सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर अरुण जस्टा, अंजली नायक, दलजीत, संजीव धीमान तथा विभिन्न स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया।

Advertisement
×