मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

किन्नौर में 26 जून तक चलेगा ‘साथी’ अभियान

रामपुर बुशहर (हप्र) : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर जितेन्द्र सैनी ने आज जानकारी दी है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरे देश में ‘साथी’ नामक अभियान आरम्भ किया गया है जिसके तहत जिला किन्नौर में भी 26...
Advertisement

रामपुर बुशहर (हप्र) :

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर जितेन्द्र सैनी ने आज जानकारी दी है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पूरे देश में ‘साथी’ नामक अभियान आरम्भ किया गया है जिसके तहत जिला किन्नौर में भी 26 मई से 26 जून, 2025 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेसहारा बच्चों की पहचान करना, उन्हें सहायता प्रदान करना, उनका आधार नामांकन करवाना, उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है ताकि कोई भी बच्चा कानूनी पहचान और अधिकारों से वंचित न रह सके।

Advertisement

Advertisement
Show comments