मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांवटा साहिब में आरटीओ की दबिश : ओवरलोड ट्रकों समेत 72 वाहनों पर 12 लाख का जुर्माना, 19 वाहन जब्त

नाहन, 6 मई (निस) आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने पांवटा साहिब में नियमों की अवहेलना करने वाले ओवरलोड ट्रकों सहित 72 वाहन चालकों के चालान कर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया। इसमें विभाग ने 19 वाहनों को जब्त भी...
पांवटा साहिब में कार्रवाई करतीं आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल। -निस
Advertisement

नाहन, 6 मई (निस)

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने पांवटा साहिब में नियमों की अवहेलना करने वाले ओवरलोड ट्रकों सहित 72 वाहन चालकों के चालान कर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया। इसमें विभाग ने 19 वाहनों को जब्त भी किया है।

Advertisement

बता दें कि विभाग को बांगरन से ओवरलोड ट्रकों को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके बाद आरटीओ ने रात करीब साढ़े 3 बजे दबिश दी। इस दौरान 30 ओवरलोड ट्रकों, 3 ओवरलोड ट्रैक्टरों के चालान किए गए। पांवटा साहिब में बिना इंश्योरेंस और पासिंग के चलने वाले 14 ई-रिक्शा और अधूरे कागजों के चलते गुजरात और यूपी के 2 ऑटो के भी चालान किए गए। यह कार्रवाई मंगलवार शाम तक चली। वाहन चालकों पर लगाए गए 12 लाख रूपए के जुर्माने में से 4.13 लाख रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूल लिया गया। आरटीओ सोना चंदेल ने पूछे जाने पर बताया कि 72 वाहनों पर लगभग 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर भी शामिल हैं। इसमें से 19 वाहनों को इम्पाउंड भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Advertisement
Show comments