रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन और शूलिनी यूनिवर्सिटी शुरू करेगी ड्यूल मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम
सोलन, 3 मार्च (निस)
अब सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी में छात्र ड्यूल मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम के तहत रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन में भी पढ़ाई कर सकेंगे। दोनों संस्थान 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए एक ड्यूल मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी कर ली है। दोनों विश्वविद्यालयों ने सोमवार को सोलन में एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत
शूलिनी यूनिवर्सिटी में मास्टर्स डिग्री कर रहे छात्र अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भारत में पूरी करने के बाद रॉयल होलोवे में अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
क्या कहना है वीसी का
यहां पत्रकारों से बातचीत में शूलिनी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोसला ने कहा कि रॉयल होलोवे के साथ यह सहयोग “हमारे छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और शोध के अवसर प्रदान करने” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इसे शूलिनी यूनिवर्सिटी में एक वैश्विक शिक्षा वातावरण बनाने के प्रयासों में “एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया। रॉयल होलोवे यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन की वाइस चांसलर प्रोफेसर जूली सैंडर्स ने कहा, हमें शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ अपनी दीर्घकालिक साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने की खुशी है। इस मौके पर शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. पीके खोसला समेत लंदन यूनिवर्सिटी से आए प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
कौन-कौन छात्र होंगे पात्र
यह 1 1 मास्टर्स प्रोग्राम छात्रों को शूलिनी यूनिवर्सिटी में एक वर्ष और फिर रॉयल होलोवे में एक वर्ष अध्ययन करने का अवसर प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, यदि छात्र निर्धारित प्रवेश मानदंडों को पूरा करते हैं, तो वे रॉयल होलोवे के विशेष पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शूलिनी यूनिवर्सिटी में सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, छात्रों को रॉयल होलोवे में प्रवेश मिलेगा और अंतत: वे रॉयल होलोवे, यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन की डिग्री तथा शूलिनी यूनिवर्सिटी का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।
