कांगड़ा में होगी रोबोटिक सर्जरी
प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कल टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मरीजों को जल्द ही अत्याधुनिक...
Advertisement
प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कल टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मरीजों को जल्द ही अत्याधुनिक तकनीक से उपचार की सुविधा मिलने लगेगी। चमियाणा सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के बाद यह प्रदेश का दूसरा स्वास्थ्य संस्थान होगा, जहां रोबोटिक सर्जरी की आधुनिक सुविधा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू कल दोपहर दिल्ली से कांगड़ा पहुंचेंगे और इस सेवा को जनता को समर्पित करेंगे। इस कदम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा और मजबूत होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, रोबोटिक सर्जरी से डॉक्टरों को ऑपरेशन के दौरान अधिक सटीकता और नियंत्रण मिलता है। मरीज को छोटे चीरे लगने से कम दर्द, कम रक्तस्राव और संक्रमण का जोखिम घट जाता है। यही नहीं, मरीज जल्दी स्वस्थ होकर सामान्य जीवन में लौट पाते हैं। यह सुविधा जटिल सर्जरी को भी अधिक सुरक्षित और आसान बनाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार का यह प्रयास प्रदेश में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Advertisement
Advertisement