Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सड़कें बंद, उफान पर नदी नाले, कई इलाके जलमग्न

मूसलाधार बारिश का कहर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धौलाकुआं क्षेत्र में बारिश के बीच घर में घुसा पानी। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश के चलते 70 सड़कें जगह जगह भारी भूस्खलन और मलबा आने से बंद रहीं। इसके चलते वाहन चालकों और यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, लोक निर्माण विभाग ने शाम तक 10 से 15 सड़कों को बहाल कर दिया। शेष सड़कों को सोमवार तक यातायात के लिए खुलने की उम्मीद है। इससे विभाग को डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बता दें कि रविवार तड़के जिले में जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ। दिनभर जिले के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। इस दौरान नहीं नाले उफान पर आ गए। यमुना नदी के साथ साथ गिरि और मारकंडा नदियों में अचानक भारी जलस्तर बढ़ गया। बारिश से फसलों को भी नुकसान की खबरें आ रही हैं। कई जगह लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ है।

Advertisement

खराब मौसम के बीच धारटीधार इलाके के कई हिस्सों में घंटों तक ब्लैक आउट रहा।

मात्तर पंचायत का बड़ा हिस्सा जलमग्न : क्षेत्र की मात्तर पंचायत में तेज बरसात के कारण पंचायत का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया और कई घरों में पानी घुस गया। पंचायत प्रधान का मकान भी जलभराव की चपेट में आ गया है। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अन्य घर भी प्रभावित हुए हैं। इसी बीच मातर स्कूल भी स्थानीय खड्ड के उफान से प्रभावित हुआ है। उधर, पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

Advertisement
×