ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सड़क सुरक्षा : हिमाचल पुलिस को मिले 27 मोटरसाइकिल

शिमला, 16 फरवरी(हप्र) हिमाचल प्रदेश पुलिस को सड़क सुरक्षा के लिए आज 27 नए मोटरसाइकिल मिले। इन मोटरसाइकिलों को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ओक ओवर से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस...
Advertisement

शिमला, 16 फरवरी(हप्र)

हिमाचल प्रदेश पुलिस को सड़क सुरक्षा के लिए आज 27 नए मोटरसाइकिल मिले। इन मोटरसाइकिलों को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज ओक ओवर से सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इनमें से कांगड़ा जिला पुलिस को 14 और मंडी जिला पुलिस को 13 मोटरसाइकिलें दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त शीघ्र ही शिमला, नूरपुर, मंडी और कांगड़ा पुलिस जिलों को बचाव कार्यों के लिए 42 चौपहिया वाहन, 14 इंटरसेप्टर वाहन और 10 रेस्क्यू वाहन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

Advertisement

इन चार पुलिस जिलों के लिए 3,373 सड़क सुरक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 90 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। अब तक पुलिस विभाग को 5.71 करोड़ रुपये की लागत से 1,200 से अधिक उपकरण प्रदान किए जा चुके हैं।

Advertisement