15 लाख से बनेगी गांव बागड़ी वास की सड़क : हरदीप बावा
बीबीएन, 18 अप्रैल (निस ) नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने 15 लाख की लागत से बनने वाली ग्राम पंचायत बैरछा के गांव बागड़ी वास की सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू करवाया । इस मार्ग क तारकोल...
बीबीएन, 18 अप्रैल (निस )
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने 15 लाख की लागत से बनने वाली ग्राम पंचायत बैरछा के गांव बागड़ी वास की सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू करवाया । इस मार्ग क तारकोल से रिमेटल किया जाएगा।
विधायक ने बताया की बागड़ी वास गांव की बहुत पुरानी मांग थी। रोड कच्चा होने के कारण लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अब कार्य शुरू हो गया है और लोगों की यह लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जाएगी। ग्रामीणों ने विधायक से गलियों व बची हुई सड़क को पक्का करने की भी मांग उठाई। इस पर विधायक ने उन्हें जल्द इसे पक्का करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के जेई पुपिंदर राणा, खिलियां के प्रधान धर्मपाल, गुरबचन सिंह चौधरी, रतन सिंह, राजकुमार सिकंदर सिंह, हर्मेश चंद, करतार सिंह, बलजीत सिंह, ओंकार सिंह, कर्म चंद, सीता राम, गुरविंदर सिंह, भगत राम व अन्य गांव वासी मौजूद रहे।

