कोहला में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
हमीरपुर, 19 जून (निस) नादौन उपमंडल के कोहला गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अम्ब-नादौन एनएच पर उस समय हुआ जब गौरव (25) निवासी गांव टिल्लू तेज...
Advertisement
हमीरपुर, 19 जून (निस)
Advertisement
नादौन उपमंडल के कोहला गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अम्ब-नादौन एनएच पर उस समय हुआ जब गौरव (25) निवासी गांव टिल्लू तेज रफ्तार में नादौन से कोहला की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल के पास एक मोड़ पर गौरव ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सामने से आ रहे टिप्पर (एचपी55-बी-5030) से उसकी बाइक सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दो टुकड़ों में बंट गई और टिप्पर का बंपर अंदर की ओर धंस गया। टक्कर के प्रभाव से गौरव के सिर और टांगों के कई हिस्से अलग हो गए जो सड़क पर चारों ओर बिखर गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यह दृश्य अत्यंत भयावह था।
Advertisement
×