मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बद्दी में बारिश से उफान पर नदी-नाले

लगातार बारिश ने बीबीएन क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बद्दी-नालागढ़ निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर जलभराव के चलते बुधवार को कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। बददी बस स्टैंड पर सड़क नाले में बदल गई, जिससे छोटे...
बरसाती पानी से लबालब बददी-नालागढ़ फोरलेन। -निस
Advertisement

लगातार बारिश ने बीबीएन क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बद्दी-नालागढ़ निर्माणाधीन फोरलेन मार्ग पर जलभराव के चलते बुधवार को कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। बददी बस स्टैंड पर सड़क नाले में बदल गई, जिससे छोटे वाहनों को निकलना मुश्किल हो गया। बागवानियां, खरूणी, भुड्ड और मलपुर में भी बरसाती पानी सड़क पर बहने से लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एनएचएआई और प्रशासन वर्षों से जलभराव की समस्या का समाधान करने में नाकाम रहे हैं। ढुलमुल कार्यप्रणाली के कारण वाहन चालकों और उद्यमियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों ने मांग की है कि जल्द ही स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर बारिश में हालात न बिगड़ें।

Advertisement
Advertisement
Show comments