उत्पाद बेचने के लिए सही मार्केटिंग जरूरी : चंद्र कुमार
शिमला, 13 जुलाई (हप्र)
कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कहा है कि किसी भी उत्पाद को बेचने के लिए उसकी सही मार्केटिंग करना जरूरी है तभी उत्पाद का सही दाम प्राप्त होगा।
कृषि मंत्री ने आज शिमला शिलारू में नव निर्मित कृषि उपज मंडी विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सेब के दाम भी उसकी ग्रेडिंग-पैकिंग पर ही निर्भर करते हैं। उन्होंने कहा कि नव निर्मित कृषि उपज मण्डी शिलारू का उद्घाटन मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 18 जून को ऑनलाइन माध्यम से किया था और आज इसे विधिवत रूप से आरंभ किया गया। उन्होंने कहा कि इस मंडी में किसानों को सेब के साथ-साथ सब्जियों को भी लाना होगा ताकि उन्हें सब्जियों के भी अच्छे दाम मिल सके।
मंडी को किया जायेगा ऑनलाइन
चंद्र कुमार ने कहा कि आने वाले समय में कृषि उपज मंडी शिलारू को ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कृषि मंडी में कुल 28 दुकानें, कार्यालय, पार्किंग व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा इसे और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति एक विपणन बोर्ड है जो किसानों को बड़े खुदरा विक्रेताओं से बचाने और खेत से खुदरा मूल्य के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्थापित की जाती है। उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण का भी आह्वान किया।
स्टोक्स का सपना हुआ साकार : कुलदीप सिंह
विधायक ठियोग कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि विद्या स्टोक्स का एक सपना था कि यहां कृषि उपज मंडी स्थापित हो जोकि आज साकार हुआ है तथा स्थानीय बागवानों व किसानों को कृषि उपज मंडी की सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होने कृषि उपज मंडी व लोडिंग अनलोडिंग पॉइंट को सड़क से जोड़ने की भी मांग की और यहां पर किसानों की सुविधा के लिए सॉइल टेस्ट लैब व ट्यूनिक गार्डन खोलने की भी मांग रखी।