ढाई साल में 1.33 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित
जिला सिरमौर के वन मंडल पांवटा साहिब ने ढाई साल के दौरान 1.33 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित कर सरकार के खाते में जमा करवाया है। जिला का पांवटा साहिब क्षेत्र तीन राज्यों की सीमाओं से सटा है। लिहाजा, अवैध खनन की दृष्टि से ये क्षेत्र काफी संवेदनशील है, लेकिन वन विभाग की टीमें भी लगातार दबिश देकर इनके हौसलों पर लगातार चोट कर रही हैं। जानकारी के अनुसार जुलाई 2025 के एक ही महीने में पांवटा साहिब वन मंडल के तहत वन विभाग की टीमों ने न केवल रात बल्कि दिन के समय भी छापेमारी और नाकाबंदी कर पांवटा साहिब, भंगानी, माजरा और गिरिनगर की 4 रेंजों में ट्रैक्टरों, ट्रकों, जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जुड़े अवैध खनन के 12 मामलों में करीब 2.91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसी तरह वर्ष 2025 में जुलाई तक वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 160 से अधिक मामलों में लगभग 30 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। कुल मिलाकर वर्ष 2023 से अब तक पिछले ढाई वर्षों में वन मंडल पांवटा साहिब ने 717 से अधिक मामलों में 1.33 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। उधर, पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्य राज ने पुष्टि करते हुए बताया कि फील्ड स्टाफ को अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश हैं। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।