राजस्व मंत्री ने नुकसान का जायजा लिया
जनजातीय जिला किन्नौर के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत तरांडा के थाच नाले में बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने तुरंत संज्ञान लेकर क्षति का...
Advertisement 
जनजातीय जिला किन्नौर के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत तरांडा के थाच नाले में बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने तुरंत संज्ञान लेकर क्षति का जायजा लिया तथा राजस्व विभाग, जल शक्ति विभाग, बागवानी विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को तत्काल मौके पर पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने अवगत करवाया कि आज उनके पूह दौरे के कारण वे स्वयं मौके पर उपस्थित नहीं हो पाए, किंतु शीघ्र ही वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थिति का जायज़ा लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का त्वरित आंकलन कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं।
Advertisement
Advertisement 
× 

