सड़क खुलवाने को डटे रहे राजस्व मंत्री
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज लगातार दूसरे दिन भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग- 05 पर निगुलसरी स्लाइडिंग पॉइंट पर सड़क बहाली को लेकर चल रहे कार्य का जायजा लिया और वहां पर कार्यरत राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण के अधिकारी, श्रमिकों एवं मशीनरी ऑपरेटरों का उत्साह बढ़ाया तथा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को राहत मिल सके तथा उनकी सेब की फसल समय पर फल मंडी में पहुंच सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू के नेतृत्व में आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी (नागरिक ) निचार नारायण सिंह चौहान, पुलिस उप अधीक्षक भावानगर राजकुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।