मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने दलाई लामा के 90वें जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत

रामपुर बुशहर,6 जुलाई (हप्र) राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग स्थित पुलिस लाइन के समीप छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर में बौद्ध धर्म के 14वें परम पावन दलाई लामा जी...
Advertisement

रामपुर बुशहर,6 जुलाई (हप्र)

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के रिकांग स्थित पुलिस लाइन के समीप छोसखोरलिंग बौद्ध मंदिर में बौद्ध धर्म के 14वें परम पावन दलाई लामा जी के 90वें जन्मोत्सव एवं करुणा वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बौद्ध धर्म व भोटी भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है ताकि जनजातीय क्षेत्रों में भावी पीढ़ी को बौद्ध धर्म के बारे में जागरूक किया जा सके और वे अपनी समृद्ध संस्कृति पर गर्व महसूस कर सकें। जनजातीय विकास मंत्री ने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में मेलों के आयोजन पर बल दिया जा रहा है ताकि लोगों में आपसी भाईचारा, रीति-रिवाज़ एवं भावनात्मक संबंधों पर विशेष ध्यान दिया जा सके और आधुनिक युग में तनावमुक्त जीवनशैली के महत्व को प्राथमिकता मिले तथा चरित्र निर्माण के माध्यम से सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि माननीय दलाई लामा जी ने बौद्ध धर्म की पहचान विश्व पटल में रेखांकित की है तथा उनके अथक प्रयासों से तिब्बती मूल के लोगों ने अलग पहचान बनाई है और बौद्ध धर्म को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है।

उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया वे धर्मगुरु दलाई लामा जी की जीवनी से प्रेरणा लें और कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल करें तथा बौद्ध धर्म की रचनाओं से प्रेरणा लें और व्यक्तित्व निर्माण की और अग्रसर होकर अपना जीवन स्तर बेहतर बनाएं।

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि धर्मगुरु दलाई लामा को 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिससे तिब्बत में मानव अधिकार हनन के मामलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया गया तथा धर्म गुरु द्वारा सदैव तिब्बत के मसले को संवाद द्वारा हल करने पर बल दिया गया है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण दिनेश सेन, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, बौद्ध धर्म के विचारक डॉ. रोशन लाल नेगी, युवारंगी ग्राम पंचायत की प्रधान गंगा देवी सहित अन्य लामागण उपस्थित थे।

Advertisement