पेंशन में देरी से भड़के सेवानिवृत्त कर्मचारी
हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नाहन शाखा की मासिक बैठक में पेंशन भुगतान में हो रही देरी और बकाया राशि न मिलने को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। सनातन धर्म मंदिर के प्रांगण में मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मचारियों ने सरकार व निगम प्रबंधन की नाकामी पर असंतोष जताया।
मंच के महासचिव हरशरण शर्मा ने बताया कि पेंशनर हर महीने 20 तारीख के बाद पेंशन प्राप्त कर पाते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद सरकार और निगम भुगतान में देरी कर रहे हैं।
पेंशनरों ने महंगाई भत्ता (डी.ए.), मेडिकल बिल, 1-1-2016 से वेतनमान का एरियर और मासिक फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस सहित कई बकाया भुगतान लंबित होने की बात कही। मंच ने शीघ्र भुगतान की मांग की ताकि वृद्धावस्था में राहत मिल सके।
बैठक में आगामी कार्रवाई राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार की जाएगी। इस अवसर पर उपप्रधान गुमान सिंह, अशरफ अली, शमशाद खान, जिला अध्यक्ष अमन कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।