एनएचबी में डॉ. गुप्ता को नर्सरी सलाहकार की जिम्मेदारी
नौणी स्थित यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी के थुनाग कॉलेज के पहले डीन रहे और अब सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. वाईसी गुप्ता को भारत सरकार के नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड (एनएचबी) ने नर्सरी सलाहकार नियुक्त किया है। एनएचबी ने देशभर से 12 विशेषज्ञ...
Advertisement
नौणी स्थित यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी के थुनाग कॉलेज के पहले डीन रहे और अब सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. वाईसी गुप्ता को भारत सरकार के नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड (एनएचबी) ने नर्सरी सलाहकार नियुक्त किया है। एनएचबी ने देशभर से 12 विशेषज्ञ वैज्ञानिकों का चयन किया है, जिसमें सोलन के डॉ. गुप्ता भी शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
×