वायरल हुआ आरक्षण रोस्टर ‘फर्जी’, डीसी ने किया खंडन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से जुड़े एक रोस्टर पत्र का डीसी सिरमौर ने खंडन किया है। ये पत्र फर्जी है। इस पत्र में विकास खंड शिलाई के लिए आरक्षण रोस्टर जारी करने का दावा...
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से जुड़े एक रोस्टर पत्र का डीसी सिरमौर ने खंडन किया है। ये पत्र फर्जी है। इस पत्र में विकास खंड शिलाई के लिए आरक्षण रोस्टर जारी करने का दावा किया गया था। डीसी प्रियंका वर्मा ने स्पष्ट किया कि उनके कार्यालय द्वारा ऐसा कोई भी आरक्षण रोस्टर जारी नहीं किया गया है। उन्होंने इसे पूरी तरह से फर्जी बताया और कहा कि इस तरह की गलत जानकारी फैलाना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि इस फेक न्यूज की शिकायत कर दी है और इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement