बर्फबारी के बीच जारी है रेस्क्यू अभियान : चूड़धार में लापता युवक का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं
जिला सिरमौर की चूड़धार चोटी पर महाशिवरात्रि के दिन लापता पंचकूला के युवक का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ और पुलिस की 14 सदस्यीय टीम ने शनिवार को भी सर्च अभियान जारी रखा। इसके साथ ही ड्रोन की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।
चूड़धार चोटी पर 7 से 8 फीट बर्फ जमी हुई है, और लगातार हो रही बारिश-बर्फबारी रेस्क्यू ऑपरेशन को और कठिन बना रही है। शुक्रवार देर रात तक रेस्क्यू टीम ने युवक 28 वर्षीय अक्षय साहनी की तलाश में चप्पा-चप्पा छान डाला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह टीम फिर से सर्च ऑपरेशन में जुट गई।
एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ मेडिकल टीम भी रेस्क्यू अभियान में शामिल हैं। प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से संपर्क बनाए रखा गया है।
गौरतलब है कि पंचकूला के अक्षय साहनी और विक्रम कंबोज महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को नौहराधार से चूड़धार के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान विक्रम अपने साथी से आगे बढ़ गए थे, और जब अक्षय नहीं पहुंचे, तो विक्रम वापस आकर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चला।
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि रेस्क्यू दल लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटा है, हालांकि बर्फ और बारिश के कारण अभियान में मुश्किलें आ रही हैं।