देशभर के नामी वैज्ञानिक करेंगे शिरकत
आईसीएआर के सोलन स्थित खुंब अनुसंधान निदेशालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय मशरूम सम्मेलन-2025 कल से शुरू होगा। मशरूम सोसाइटी ऑफ़ इंडिया और आईसीएआर के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कुलाधिपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर (बिहार) डॉ. पीएल गौतम मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा तिलक राज शर्मा, पूर्व उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान), पीके चक्रबर्ती, पूर्व सदस्य कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल, डॉ. एचसी शर्मा, पूर्व वीसी डॉ. परमार यूनिवर्सिटी नौणी, डॉ. सुधाकर पांडेय, सहायक महानिदेशक (बागवानी) और निदेशालय के निदेशक वीपी शर्मा एवं समस्त वैज्ञानिक भाग लेंगे। खुंब अनुसंधान निदेशालय सोलन के निदेशक वी पी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में देश में स्थित खुंब पर अखिल भारतीय समन्वित परियोजना के 32 केन्द्रों के प्रभारी, वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ताओं के अलावा मशरूम पर कार्य कर रहे शोधार्थी, मशरूम उद्यमी, मशरूम उद्योग से जुड़े उत्पादक एवं मशरूम सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के सदस्य भी शामिल होंगे।