ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धर्मगुरु दलाई लामा का घुटनों का ऑपरेशन सफल, जल्द लौटेंगे भारत

अखिलेश महाजन, चंबा, 29 जून Dalai Lama Health: अमेरिका में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा का सफल घुटनों का ऑपरेशन हो गया है। वह जल्द ही धर्मशाला (भारत) लौटेंगे। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के धर्म और संस्कृति विभाग ने अपने आधिकारिक...
दलाई लामा की फाइल फोटो।
Advertisement

अखिलेश महाजन, चंबा, 29 जून

Dalai Lama Health: अमेरिका में तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा का सफल घुटनों का ऑपरेशन हो गया है। वह जल्द ही धर्मशाला (भारत) लौटेंगे।

Advertisement

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के धर्म और संस्कृति विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यह घोषणा की है कि दलाई लामा के घुटने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

विभाग के महासचिव डॉ. तेनज़िन रबगा ने एक्स पर लिखा की तिब्बती लोगों के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने हाल ही में ऑपरेशन करवाया था।  आधिकारिक बयान के अनुसार, यह सफल रहा।

बता दें कि हाल ही में अमेरिका के डेलिगेशन के धर्मशाला प्रवास के बाद धर्मगुरु अमेरिका घुटनों की सर्जरी के लिए अपनी 52 सदस्यीय टीम्नले साथ अमेरिका रवाना हुए थे। अब उनके सफल ऑपरेशन की बात सामने आई है।

Advertisement
Tags :
Health of Dalai LamaHindi NewsOperation of Dalai LamaReligious leader Dalai LamaTibetan religious leaderतिब्बती धर्मगुरुदलाई लामा का ऑपरेशनदलाई लामा का स्वास्थ्यधर्मगुरु दलाई लामाहिंदी समाचार