मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांगी के आपदा प्रभावित कुमार गांव को हेलीकॉप्टर से भेजी राहत सामग्री

चंबा, 5 मार्च (निस) जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भारी बर्फबारी के चलते आपदा प्रभावित कुमार गांव के लोगों को जिला मुख्यालय चंबा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी गई। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश...
पांगी सामग्री भेजने के लिए हेलीपैड पर मौजूद पायलट व अधिकारी। -निस
Advertisement

चंबा, 5 मार्च (निस)

जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भारी बर्फबारी के चलते आपदा प्रभावित कुमार गांव के लोगों को जिला मुख्यालय चंबा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी गई।

Advertisement

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासीय आयुक्त पांगी द्वारा प्रेषित मांग सूची के अनुसार आपदा प्रभावित लोगों के लिए खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं को एयर लिफ्ट किया गया।

उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में आटा, चावल,दालें, खाद्य तेल, बर्तन, तिरपाल, कम्बल,गरम कपड़े, जूते, गर्म मोजे इत्यादि सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजी गई।

सुल्तानपुर हेलीपैड पर मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए एसडीएम प्रियांशु खाती ने बताया कि लोगों की आवश्यकता के अनुसार और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर कल 6 मार्च को जम्मू से सभी आवश्यक राहत सामग्री के साथ जनजातीय उपमंडल पांगी के कुमार गांव में राहत सामग्री को एयर ड्रॉप करेगा।

Advertisement
Show comments