सिहुंता में आपदा प्रभावित 44 परिवारों को प्रदान की राहत राशि
जिला चंबा के भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत सिहुंता स्थित ट्राईबल भवन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया। इस दौरान विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 44 आपदा प्रभावित परिवारों को राहत स्वरूप 3 लाख रुपये की राशि प्रदान की। विस अध्यक्ष पठानिया ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में अब तक प्रभावित परिवारों को 10 लाख रुपये से अधिक की तत्काल राहत राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आपदा के इस कठिन समय में राज्य सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाना सुनिश्चित बना
रही है।
विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने कहा कि आपदा प्रभावितों के लिए राहत एवं पुनर्वास को राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा
रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उप मंडलीय प्रशासन द्वारा आवश्यक राहत सामग्री भी प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा रही हैं। लोक निर्माण, जल शक्ति व राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क सड़क, पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति से संबंधित सेवाओं की बहाली को लेकर पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने आसपास के क्षेत्रों में आपदा प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया तथा लोगों का कुशलक्षेम भी जाना। वहीं इस मौके पर उपमंडल दंडाधिकारी (ना.) पारस अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक योगराज, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता राकेश ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, खंड विकास अधिकारी अनिल गुरडा सहित स्थानीय पंचायती राज प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित रहे।