आपदा प्रभावितों का पुनर्वास प्राथमिकता : बाली
धर्मशाला (निस) हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त...
Advertisement
धर्मशाला (निस)
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त अधोसंरचना की बहाली के लिए राज्य के सभी उपायुक्तों और संबंधित विभागों को आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों तथा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। आरएस बाली ने सोमवार को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की आपदा प्रभावित पंचायतों बालू ग्लोआ, गांव खप्परनाला, पंचायत घीन, मोरठ जसाई, रतियाड़, भटेहड़ बूसल, बड़ोह, सरोत्री, सुन्नी में पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

