Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंबा, कांगड़ा और मंडी में भारी वर्षा का रेड अलर्ट

प्रदेश पर फिर से जल प्रलय का खतरा बना रहा। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों में आज की रात चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रदेश पर फिर से जल प्रलय का खतरा बना रहा। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों में आज की रात चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं विभाग ने 26 अगस्त को चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए भी भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिलों में सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान 26 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान शिक्षक रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर आएंगे और अन्य कामकाज निपटाएंगे। प्रदेश में जारी भारी से बहुत भारी वर्षा के दौर के चलते राज्य में 795 सड़कें, 956 बिजली के ट्रांसफार्मर और 517 पेयजल योजनाएं बंद हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिसके कारण सोमवार को 12 में से 7 जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, मंडी, लाहौल स्पीति, चंबा और ऊना में स्कूल और कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए।

मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक राज्य के सात जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisement

Advertisement
×