मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरडी धीमान होंगे रेरा के नये अध्यक्ष, अमित सदस्य नियुक्त

हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सुक्खू सरकार
Advertisement

शिमला, 24 जून(हप्र)

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार को हाईकोर्ट की फटकार और 5 लाख रुपये के जुर्माने के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के लिए अध्यक्ष मिल गया। प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव व मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत रिटायर आईएएस अधिकारी आरडी धीमान रेरा के नये अध्यक्ष होंगे। सरकार ने एक अन्य रिटायर आईएएस अफसर अमित कश्यप को रेरा का सदस्य बनाया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। आर्किटेक्ट विदुर मेहता पहले ही रेरा के सदस्य का कार्यभार संभाल चुके हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 20 जून को रेरा के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति में देरी पर राज्य सरकार पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। अदालत ने सरकार की लचर कार्यप्रणाली पर कड़ी फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि कार्यालय शिफ्ट करने की आड़ में नियुक्ति में विलंब नहीं किया जा रहा। खंडपीठ ने कड़े निर्देश दिए कि अगर 25 जून तक अध्यक्ष और सदस्य के नाम अधिसूचित नहीं किए तो इसके खिलाफ न्यायिक आदेश पारित करेंगे। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद अब सरकार ने रेरा में नियुक्तियां कर दी हैं।

रेरा के अध्यक्ष पद को लेकर बीते करीब 4 माह से प्रक्रिया जारी है। रेरा के अध्यक्ष का पद बीते दिसंबर माह से खाली है। रेरा के अध्यक्ष व सदस्य पद की दौड़ में शामिल दावेदारों का राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश साक्षात्कार भी ले चुके हैं। बावजूद इसके सरकार रेरा के अध्यक्ष पद पर तैनाती को लेकर अधिसूचना जारी नहीं कर रही थी।

Advertisement
Show comments