मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने मुख्यमंत्री से की भेंट

शिमला (हप्र) : भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में हो रही प्रगति के अलावा हिमाचल प्रदेश में वित्तीय साक्षरता और समावेशन में सुधार के...
आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर मंगलवार को शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ। --ललित कुमार
Advertisement

शिमला (हप्र) : भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में हो रही प्रगति के अलावा हिमाचल प्रदेश में वित्तीय साक्षरता और समावेशन में सुधार के उद्देश्य से शुरू की गई विभिन्न पहलों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आरबीआई को देश के लिए उत्कृष्ट सेवाओं की 90वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने वित्तीय स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए आरबीआई द्वारा अटूट प्रतिबद्धता के साथ किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में आरबीआई की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। अनुपम किशोर ने मुख्यमंत्री को आर.बी.आई. द्वारा राज्य में वित्तीय साक्षरता और समावेशन को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और शुरू की गई नवीन पहलों के बारे में अवगत करवाया। बैंकिंग लोकपाल एस.के. यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Show comments