आरबीआई ने हिमाचल राज्य सहकारी बैंक पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
शिमला, 10 अप्रैल (हप्र) आरबीआई ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वैधानिक प्रावधानों की अनुपालना न करने पर आरबीआई ने राज्य सहकारी बैंक पर यह जुर्माना लगाया है। जुर्माने का बैंक के...
शिमला, 10 अप्रैल (हप्र)
आरबीआई ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वैधानिक प्रावधानों की अनुपालना न करने पर आरबीआई ने राज्य सहकारी बैंक पर यह जुर्माना लगाया है। जुर्माने का बैंक के ग्राहकों के साथ लेन देन व आरबीआई के साथ हुए समझौते पर कोई असर नहीं पड़ेगा और राज्य सहकारी बैंक का काम काज यथावत चलता रहेगा।
बताया गया है कि नाबार्ड ने 31 मार्च, 2022 तक वित्तीय स्थिति को लेकर राज्य सहकारी बैंक का निरीक्षण किया। वैधानिक प्रावधानों और उस संबंध में संबंधित पत्राचार के गैर-अनुपालन के पर्यवेक्षी निष्कर्षों के आधार पर एक नोटिस बैंक को जारी किया गया था। बैंक को दिए नोटिस में नाबार्ड ने पूछा था कि वह बीआर अधिनियम के प्रावधानों की अनुपालना में विफलता के कारण बताए। लिहाजा प्रावधानों की अनुपालना न कर पाने पर क्यों न उस पर जुर्माना लगाया जाए।

