रौनक गुलिया का राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में चयन
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के प्रतिभाशाली छात्र रौनक गुलिया ने देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन एनआर शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में 370/400 अंकों के साथ शानदार सफलता अर्जित की है।...
Advertisement
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के प्रतिभाशाली छात्र रौनक गुलिया ने देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन एनआर शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में 370/400 अंकों के साथ शानदार सफलता अर्जित की है। इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन अब ओपन ऑल इंडिया नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हो गया है। रौनक गुलिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा अब राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है, जो विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। स्कूल के प्राचार्य राजीव गुलेरिया तथा उपप्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने भी रौनक गुलिया को बधाई दी।
Advertisement
Advertisement
×