ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दुष्कर्म के आरोपी ने हवालात में निगला ज़हर, मौत

मंडी (निस) पुलिस थाना सुंदरनगर के हवालात में बंद आरोपी की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बेअंत सिंह उर्फ काकू पुत्र अजीत सिंह निवासी बरोटा डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों...
Advertisement

मंडी (निस)

पुलिस थाना सुंदरनगर के हवालात में बंद आरोपी की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बेअंत सिंह उर्फ काकू पुत्र अजीत सिंह निवासी बरोटा डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। बता दें कि चुरढ़ क्षेत्र से संबंधित विवाहिता ने काकू पर आरोप लगाए थे कि उसकी सोशल मीडिया पर करीब 2 वर्ष पूर्व उससे दोस्ती हुई थी। आरोपी उसके पति की गैर-मौजूदगी में घर पर आता रहता था। पीड़ित महिला के अनुसार इस दौरान आरोपी ने उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी उसके नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकियां देता था। इसे लेकर पीड़िता ने पुलिस थाना सुंदरनगर में एफआईआर दर्ज करवाई।

Advertisement

Advertisement