मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामपुर जल विद्युत स्टेशन में वित्त वर्ष 2024-25 में 2073 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 2 अप्रैल रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 2073.9971 मिलियन यूनिट सकल ऊर्जा उत्पादन किया है। यह वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए एमओयू टारगेट (1980 एमयू) से 94...
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 2 अप्रैल

रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 2073.9971 मिलियन यूनिट सकल ऊर्जा उत्पादन किया है। यह वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए एमओयू टारगेट (1980 एमयू) से 94 मिलियन यूनिट से अधिक है और डिजाइन ऊर्जा से 196 मिलियन यूनिट अधिक है।

Advertisement

यह सकल ऊर्जा उत्पादन पिछले 10 वर्षों के संचालन में रामपुर एचपीएस में दूसरा सबसे बड़ा बिजली उत्पादन हुआ है। रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में 2098.0306 मिलियन यूनिट की उच्चतम ऊर्जा उत्पादन वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान हासिल किया गया था।

रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने असाधारण नेतृत्व, रणनीतिक दूरदर्शिता, समर्थन और दूरदर्शी मार्गदर्शन के लिए एसजेवीएन प्रबंधन का धन्यवाद किया है, जिनके मार्गदर्शन में आरएचपीएस की टीम इस मील के पत्थर को प्राप्त करने में सक्षम हुई है। इसके अलावा उन्होंने एक उल्लेखनीय मानक निर्धारित करने के लिए पूरी रामपुर जल विद्युत स्टेशन की टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों की भी भरपूर सराहना की है।

2073.9971 एमयू की ऊर्जा उत्पादन कर रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एसजेवीएन के समग्र एमओयू लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना एक अभूतपूर्व योगदान दिया है।

Advertisement
Tags :
himachal news
Show comments