रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल ने मनाया 54वां सुरक्षा दिवस
रामपुर बुशहर, 4 मार्च (हप्र) एसजेवीएनएल के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) में 54वां सुरक्षा दिवस आज धूमधाम से मनाया गया और इसके साथ ही इस अवसर पर 10 मार्च तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह का भी आगाज़ किया...
रामपुर बुशहर, 4 मार्च (हप्र)
एसजेवीएनएल के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) में 54वां सुरक्षा दिवस आज धूमधाम से मनाया गया और इसके साथ ही इस अवसर पर 10 मार्च तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह का भी आगाज़ किया गया। यह कार्यक्रम रामपुर एचपीएस के बायल स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक रामपुर एचपीएस विकास मारवाह ने उपस्थित कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलवाई तथा इस अवसर पर एनडीआरएफ के माध्यम से आपदा प्रबन्धन बचाव विधियों और सीआईएसएफ के माध्यम से विभिन्न अग्नि शामक बचाव विधियों और आपदा बचाव उपकरणों का प्रदर्शन भी किया गया और इसे लेकर विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने बताया कि रामपुर एचएचपीएस के विद्युत गृह और सभी कार्य स्थलों पर सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि इस कड़ी में 4 मार्च से 10 मार्च तक परियोजना प्रभावित पंचायतों के महिला मंडलों में गृह सुरक्षा,अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन परिस्थितियों से संबंधित जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा और इसके प्रोत्साहन के लिए लघु नाटिका प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। मौके पर विभागाध्यक्ष (पीएसआई टीसी एवं सुरक्षा) रोशन कुमार ने बताया कि इस बार के 54वें राष्ट्रीय सप्ताह का थीम है ‘सुरक्षा और कल्याण विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण है।’ इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं परियोजना प्रमुख विकास मारवाह, मुख्य महाप्रबंधक बीपी सिंह, सीएमओ डॉ.विवेक आनंद सुरीन, सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार, एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर दयानंद आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

