रामपुर बुशहर का चार दिवसीय फाग मेला धूमधाम से संपन्न
रामपुर बुशहर, 18 मार्च (हप्र)
चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेला देवी-देवताओं की विदाई के साथ ही आज संपन्न हो गया। आज फाग मेले के अंतिम दिन राज दरबार मैदान में हजारों की संख्या में लोग, विशेषकर महिलाओं ने अपनी परंपरागत वेशभूषा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। देवी-देवताओं के साथ आए देवलु और नर्तक दलों ने रामपुर बाजार में ढोल बाजे के साथ परिक्रमा की। बाजार में दुकानदारों व श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।
नगर परिषद रामपुर बुशहर के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि 15 से 18 मार्च तक आयोजित जिला स्तरीय फाग मेंले में इस बार शिमला व कुल्लू जिले के 29 देवी-देवता शामिल हुए। उन्होंने बताया कि मेला आयोजक नगर परिषद रामपुर बुशहर ने मेले में आये तमाम देवी-देवताओं व उनके साथ आए देवलुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की थी। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने वाले देवी-देवताओं को नजराने के रूप में 5 लाख 37 हजार रुपये की राशि भेंट की गई। इसके अलावा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले देवी-देवताओं को भी सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान नेगी, उपाध्यक्ष विशेषर लाल समेत पार्षद अश्वनी नेगी, रोहिताश्व सिंह मेहता, प्रदीप कुमार, प्रीति कश्यप, कांता देवी, गोविंद राम, स्वाति देवी, एसडीओ अमित गौतम, जेई राजेश भी आज हुए देवी देवताओं के इस विदाई समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे।