ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रामपुर बुशहर नगर परिषद का 15.85 करोड़ का बजट पारित

रामपुर बुशहर, 3 मई (हप्र) रामपुर बुशहर नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15.85 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। नगर परिषद को चालू वित्तीय वर्ष में 12.91 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है। परिषद का ओपनिंग...
Advertisement

रामपुर बुशहर, 3 मई (हप्र)

रामपुर बुशहर नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15.85 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। नगर परिषद को चालू वित्तीय वर्ष में 12.91 करोड़ रुपये की आमदनी की उम्मीद है। परिषद का ओपनिंग बैलेंस 4 करोड़ रुपये है। नगर परिषद सभागार में हुई बैठक में अध्यक्षा मुस्कान चारस की अध्यक्षता में बजट को मंजूरी दी गई। कुल बजट में से 72 फीसदी राशि विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। 22 फीसदी राशि कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और मेडिकल भत्तों के लिए होगी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि सेनिटेशन पर 12 फीसदी राशि खर्च होगी। विद्युत आपूर्ति के लिए 1.60 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Advertisement

शहर में जल्द ही लोक निर्माण विभाग पार्किंग का निर्माण शुरू करेगा। सतलुज नदी किनारे बने घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर परिषद को लवी मेले से मिलने वाली आय अभी तक नहीं मिली है। इस मौके पर नगर परिषद रामपुर बुशहर के उपाध्यक्ष विशेषर लाल, पार्षद प्रदीप कुमार, प्रीति कश्यप, रोहिताश्व सिंह मेहता, स्वाति बंसल, गोविंद राम, कांता देवी, सुशील, गिरीश गौतम, जेई राजेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement