राजीव ठाकुर को पीटीए अध्यक्ष की कमान
डा. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक संघ (पीटीए) की एक आमसभा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वी.के. शुक्ला ने की। इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस मौके पर राजीव ठाकुर को पीटीए अध्यक्ष चुना गया, जबकि नरेश कुमार तोमर को उपाध्यक्ष, प्रो. गोपाल भारद्वाज को सचिव, रूपिंदर कौर को संयुक्त सचिव और जसवंत सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ-साथ नरेश कुमार को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्राचार्य डॉ. वी.के. शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि पीटीए की भागीदारी कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रों के हित में चलाई जा रही गतिविधियों और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए बेहद जरूरी है। नई कार्यकारिणी के गठन से कॉलेज को छात्रों के कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए नई दिशा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई टीम कॉलेज और अभिभावकों के बीच सेतु का काम करेगी, जिससे कॉलेज का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।