पांगी घाटी में बारिश से तबाही, सड़कें-पेयजल व्यवस्था प्रभावित
भारी वर्षा ने पांगी घाटी की मुख्य बीआरओ सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। सिद्ध मंदिर के पास कलवर्ट बह गया, महालू नाला व घरवास के पुल टूटने से यातायात ठप हो गया। आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने...
Advertisement
भारी वर्षा ने पांगी घाटी की मुख्य बीआरओ सड़क को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। सिद्ध मंदिर के पास कलवर्ट बह गया, महालू नाला व घरवास के पुल टूटने से यातायात ठप हो गया। आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने बताया कि बीआरओ और लोक निर्माण विभाग युद्धस्तर पर बहाली में जुटे हैं। 11 जेसीबी, एक डोजर और एक टिपर लगातार काम कर रहे हैं। किलाड से साच पास तक सड़क आज शाम तक खुलने की संभावना है, जबकि चंबा की ओर मार्ग कई स्थानों पर बंद है। जलशक्ति विभाग ने 90% पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी है। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं, चावल, आटा, चीनी और खाद्य तेल का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। नेटवर्क भी चार दिन बाधित रहने के बाद 30 अगस्त को बहाल हुआ।
Advertisement
Advertisement
×