शिमला, 14 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में वीरवार को भी मौसम के बिगड़े तेवर बरकरार रहे और राज्य के अधिक ऊंचाई वाले व जनजातीय इलाकों में बर्फबारी हुई जबकि राजधानी शिमला सहित कई स्थानों पर वर्षा हुई। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही वर्षा और बर्फबारी के चलते जनजातीय इलाकों में अभी भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है और राज्य में अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज राज्य के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। चम्बा जिला के पांगी व भरमौर की ऊंची चोटियों पर भी आज ताजा हिमपात हुआ जबकि जिला के निचले हिस्सों में व्यापक वर्षा हुई जिस कारण जिला में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला व आसपास के इलाकों में भी आज दोपहर बाद हल्की वर्षा हुई। शहर में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा से तापमान में जोरदार गिरावट आई है।
बीते 24 घंटों के दौरान हंसा और कल्पा में 10-10, कुकमसेरी में 6.2, पूह में 6, सांगला में 5.6 और खदराला में 4 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया। इसके अलावा डलहौजी, सलूणी, मनाली, तिस्सा, जोगिन्दरनगर, चम्बा, सेउबाग, चुवाड़ी, पंडोह और रिकांगपिओ में वर्षा हुई। केलांग आज प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान -4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा नारकंडा में -0.8, कुकमसेरी में -0.6, कल्पा में -0.5, मनाली में 1.2, कुफरी में 1.6, रिकांगपिओ में 2.3, मंडी व डलहौजी में 2.6, भरमौर में 2.8, शिमला में 5.2 और धर्मशाला में 10 डिग्री दर्ज किया गया।
इस बीच मौसम विभाग ने 15 मार्च से प्रदेश में मौसम में सुधार आने और अगले एक सप्ताह तक मौसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इससे राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और बन्द सड़कों को खोलने के काम मे तेजी आएगी। हिमाचल में बर्फबारी से अभी भी 289 सड़कें, 4 एनएच, 284 बिजली के ट्रांसफार्मर और तीन पेयजल योजनाएं ठप हैं।