मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब यूनिवर्सिटी की टॉपर पर्ल आनंद को मिला गोल्ड मेडल

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 मार्च (हप्र) डलहौजी जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी की निवासी पर्ल आनंद को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के 71वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर के सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के...
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के 71वें दीक्षांत समारोह में प्राप्त गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट के साथ पर्ल आनंद। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 मार्च (हप्र)

डलहौजी जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी की निवासी पर्ल आनंद को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के 71वें दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर के सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्यतिथि के रूप में मौजूद रहे जबकि पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल, पंजाब विधानसभा के स्पीकर और शिक्षा मंत्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

Advertisement

पर्ल आनंद को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा यह गोल्ड मेडल और सम्मान उसकी स्नातक की डिग्री (बीए ऑनर्स) में पूरी पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिला। पर्ल आनंद ने स्नातक की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के अंतर्गत एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन चंडीगढ़ से पूरी की। पर्ल आनंद ने प्लस टू (नॉन मेडिकल) तक की शिक्षा गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी से ग्रहण की। पर्ल आनंद ने पंजाब यूनिवर्सिटी से मिले इस सम्मान का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया।

Advertisement
Show comments