पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और मालिक ने लिया दलाई लामा का आशीर्वाद
धर्मशाला, 6 मई (निस) आईपीएल के धर्मशाला में होने वाले मैचों से पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ अपनी पत्नी के साथ तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद लेने मैक्लोड़गंज पहुंचे। टीम के सह-मालिक मोहित बर्मन ने भी इस अवसर...
Advertisement
धर्मशाला, 6 मई (निस)
आईपीएल के धर्मशाला में होने वाले मैचों से पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ अपनी पत्नी के साथ तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से आशीर्वाद लेने मैक्लोड़गंज पहुंचे। टीम के सह-मालिक मोहित बर्मन ने भी इस अवसर पर दलाईलामा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे हर साल धर्मशाला में मैचों के दौरान दलाईलामा से मिलने आते हैं। बर्मन ने टीम के इस सीजन के प्रदर्शन पर संतोष जताया और विश्वास व्यक्त किया कि पंजाब किंग्स धर्मशाला में अपने तीनों मैच जीतने के साथ-साथ आईपीएल 2025 की ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी। इस बीच, धर्मशाला में आगामी मैचों को लेकर शहर में खासा उत्साह है।
Advertisement
Advertisement
×