मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा समाधान : नंदलाल

हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार रामपुर बुशहर में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन एसडीएम हर्ष अमरिंदर सिंह ने किया। बैठक में विकास...
Advertisement

हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार रामपुर बुशहर में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन एसडीएम हर्ष अमरिंदर सिंह ने किया। बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, आपदा प्रबंधन और जनता की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग को वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों और पेयजल आपूर्ति की शीघ्र बहाली के निर्देश दिए। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग को दूरदराज क्षेत्रों में समय पर राशन उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में ननखड़ी कॉलेज निर्माण, ओवरब्रिज व पैदल मार्ग निर्माण, ट्रांसफार्मर व स्मार्ट मीटर स्थापना, नशा नियंत्रण, ननखड़ी बस स्टैंड एफसीए क्लीयरेंस, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों और ब्रौणी खड्ड में खनन रोकने जैसे विषय प्रमुख रहे। साथ ही मिनी सचिवालय की लिफ्ट मरम्मत, बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक लाइट लगाने पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने सभी विभागों को प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement
Show comments