किसानों और प्रभावितों को राहत प्रदान करना प्राथमिकता : हरदीप सिंह बावा
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने रविवार को नंड, कटली और कुम्हारहट्टी क्षेत्रों का दौरा कर रामशहर-स्वारघाट मार्ग पर मलबा हटाने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मार्ग पर लगभग 200 मीटर क्षेत्र में मलबा गिरने से सड़कों का सम्पूर्ण यातायात ठप हो गया है। एक एचआरटीसी बस भी इस मलबे में फंस गई है। बड़ी चट्टानों को तोड़कर ही मार्ग खोला जा सकता है, जिसके लिए अतिरिक्त मजदूर और जेसीबी लगाई जा रही है।
कटली गांव में पहाड़ के एक हिस्से के गिरने के कारण 18 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। विधायक ने प्रभावित परिवारों का हालचाल लिया और उन्हें तत्काल राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कटली, चंगर और परगना प्लासी क्षेत्रों में मक्की और नकदी फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। हरदीप सिंह बावा ने कहा कि किसानों को आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए पटवारी रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे तहसीलदार के माध्यम से कृषि विभाग को भेजा जाएगा। प्रमाण पत्र मिलने के बाद किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार आपदा राहत कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर किसानों व प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करेगी। इस अवसर पर नंड की प्रधान सपना देवी, पूर्व जिप सदस्य उजागर सिंह, पूर्व उपप्रधान कमल कुमार, लूनस के प्रधान राम गोपाल सहित अन्य मौजूद थे।