मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता: नेगी

कैबिनेट मंत्री ने 37 लाख रुपए से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला चौरा के भवन का किया लोकार्पण
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी बुधवार को किन्नौर ज़िला के चौरा में निर्मित प्राथमिक पाठशाला भवन का उद्घाटन करते हुए।
Advertisement

Advertisement

 

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को अपने किन्नौर जिला के प्रवास के प्रथम दिन निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत चौरा में 37 लाख से निर्मित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरा (कठौर) के अतिरिक्त भवन का विधिवत लोकार्पण किया।

इस अवसर पर मंत्री ने घोषणा की कि विद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से अंग्रेज़ी माध्यम से शिक्षा प्रारंभ की जाएगी, जिससे स्थानीय बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त करने के और अधिक अवसर मिलेंगे। नेगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शिक्षकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, ताकि राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी को बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि चौरा गेट, जो पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया था, का पुनर्निर्माण नए ढंग से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास एवं जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी आर्थिकी में सुधार के लिए जापानी फल एवं सेब के पौधों का रोपण करें, जिससे क्षेत्र में कृषि एवं बागवानी गतिविधियों को नया आयाम मिल सके। राजस्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव वंचित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रही है और वर्तमान सरकार भी आम जनता की हितैषी सरकार के रूप में उनके अधिकारों की रक्षा कर रही है।

इस अवसर पर एसडीएम भावा नगर नारायण सिंह चौहान, डीएसपी भावनगर राजकुमार, किनफैड निदेशक जगदीश नेगी, ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा अरुण गौतम, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप डोगरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Advertisement
Show comments