Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे के कारोबार से बनाई 86 लाख की संपति जब्त

जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत नशे के कारोबार से बनाई संपत्ति को जब्त कर लिया है । पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर सहित उसके सहयोगियों द्वारा नशे के कारोबार से कमाई 86...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिला पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत नशे के कारोबार से बनाई संपत्ति को जब्त कर लिया है । पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में मुख्य सप्लायर सहित उसके सहयोगियों द्वारा नशे के कारोबार से कमाई 86 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति में मकान, प्लॉट, लग्जरी गाड़ियां और नकदी शामिल है।

डीएसपी परवाणू मेहर पंवार ने बताया कि यह कार्रवाई इसी वर्ष 9 जुलाई को शुरू हुई, जब परवाणू पुलिस ने 25 ग्राम चिट्टा सहित रॉकी कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ और जांच के बाद पता चला कि रॉकी, जीरकपुर के एक बड़े सप्लायर संदीप कुमार उर्फ अर्जुन से चिट्टा खरीदता था। इस अहम सुराग के बाद पुलिस ने सप्लायर और इस नेटवर्क के सरगना 28 वर्षीय संदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सोलन पुलिस ने जब वित्तीय जांच शुरू की, तो हैरान करने वाली जानकारी समाने आई।

Advertisement

सोलन पुलिस ने जांच में पाया कि संदीप कुमार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में चिट्टे की सप्लायर एक बड़ा नेटवर्क चला रहा है और इस नशे के कारोबार से उसने करोड़ों की संपत्ति बना रखी है।

पुलिस ने उसकी एक हुंडई क्रेटा कार, एक विटारा ब्रेजा कार, एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, कालका के भैरों की सेर में 50 वर्ग गज का प्लॉट और उस पर बना मकान, डेराबस्सी में 100 वर्ग गज का प्लॉट और उस पर बना मकान सहित सारी संपत्ति को जब्त कर लिया है।

दो वर्षों में 143 से अधिक बड़े सप्लायर काबू

सोलन पुलिस ने नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने का यह सिलसिला काफी समय से चला रखा है। पुलिस ने पिछले एक साल में 10 मामलों में 32 आरोपियों की लगभग 9 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। सोलन पुलिस ने दो वर्षों में बाहरी राज्यों के 143 से अधिक बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली से पकड़े गए 9 नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। इस अभियान के तहत सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करी के 61 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्कों को ध्वस्त कर हजारों युवाओं को नशे के जाल से बचाया है।

Advertisement
×