शिमला में निजी बस ऑपरेटर सोमवार से हड़ताल पर
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार से आम लोगों के साथ-साथ सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिमला के निजी मिनी बस चालकों और परिचालकों ने 3 नवंबर यानी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया...
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार से आम लोगों के साथ-साथ सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिमला के निजी मिनी बस चालकों और परिचालकों ने 3 नवंबर यानी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में प्राइवेट मिनी बस ड्राइवर्स एंड कंडक्टर्स यूनियन की ओर से प्राइवेट मिनी बस ऑपरेटर्स यूनियन के सचिव को पत्र सौंपा गया है।यूनियन सचिव अखिल ने पत्र में कहा कि 12 अक्तूबर को आरटीओ कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 40 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसें शहर के भीतर प्रवेश नहीं करेंगी। साथ ही, एचआरटीसी बसें भी स्कूल, कॉलेज रूट्स में बिना रूट तय किए यात्रियों को नहीं उठाएंगी। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और शहर में बसों के बीच प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ रही है। यूनियन का कहना है कि समझौता लागू न होने से चालक-परिचालकों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हो रही है। ऐसे में मजबूरन यूनियन ने 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है।
Advertisement
Advertisement
