मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल से फरार कैदी ने रिश्तेदार पर चलाई गोली, पुलिस खाली हाथ

चंबा, 25 जून (निस) जिला चंबा में जेल से फरार कैदी को जहां पुलिस दल ढूंढ़ने में नाकाम सिद्ध हो रही है। वहीं फरार कैदी ने एक ओर वारदात को अंजाम देकर पुलिस की खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं...
Advertisement

चंबा, 25 जून (निस)

जिला चंबा में जेल से फरार कैदी को जहां पुलिस दल ढूंढ़ने में नाकाम सिद्ध हो रही है। वहीं फरार कैदी ने एक ओर वारदात को अंजाम देकर पुलिस की खिल्ली उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गौर हो कि मंगलवार देर रात को चंबा जेल से फरार एक कैदी ने एक घर में घुसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कैदी फिर से मौके से फरार हो गया। हालांकि गोली लगने से घायल हुए बुजुर्ग को तुरंत परिजनों द्वारा चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया है। बुजुर्ग के कंधे में गोली लगी है। यह वारदात उस समय घटित हुई जब उसकी भतीजी का परिवार रात के समय अपने घर में रात्रि भोज की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान फरार कैदी इब्राहिम अपने छोटे भाई बाला, चचेरे भाई मुरीद और उनके बड़े बेटे नशीरु के साथ उसके घर आ धमका। इब्राहिम ने अपने हाथ में एक बंदूक पकड़ रखी थी। घर में दाखिल होने के बाद उसने नवाबुदीन पर गोली चलाई। गोली नवाबुदीन के दाहिने हाथ पर लगी।

Advertisement

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार नाबालिग भतीजी को भगाने के आरोप में एक वर्ष से जिला कारागार में बंद पंचायत बरौर के गडरी गांव का इब्राहिम कैदी उस दौरान फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब उसे साफ सफाई के लिए परिसर के बाहर लाया गया था। जहां 27 मई को आरोपी जेल कर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। उसके बाद उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। मामला चंबा पुलिस को सौंप दिया गया लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। अब आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार को गोली मार दी।

क्या कहते है पुलिस अधीक्षक

जिला चंबा पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फरार कैदी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है।

Advertisement