प्राइमरी ग्रामीण विद्या उपासकों ने सौंपा ज्ञापन
बीबीएन (निस) प्राइमरी स्कूल नालागढ़ बद्दी के ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से दून विधायक चौधरी रामकुमार की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर मिले और ज्ञापन सौंपा । ग्रामीण विद्या उपासकों सफ़ीना अख़्तर, उर्मिला देवी, शेर सिंह,...
Advertisement
बीबीएन (निस)
प्राइमरी स्कूल नालागढ़ बद्दी के ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से दून विधायक चौधरी रामकुमार की अध्यक्षता में अपनी मांगों को लेकर मिले और ज्ञापन सौंपा । ग्रामीण विद्या उपासकों सफ़ीना अख़्तर, उर्मिला देवी, शेर सिंह, गुरमेल सिंह प्रधान प्राथमिक संघ बद्दी ने बताया कि ग्रामीण विद्या उपासकों ने मांग की कि ग्रामीण विद्या उपासक सभी योग्यताओं को पूर्ण करते हैं। मांग पत्र में कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले भी उनके साथियों को जेबीटी पदों के अगेंस्ट रेगुलर कर दिया था, लेकिन जो रह गए वे अभी तक अटके हुए हैं । शिक्षा मंत्री ने इनको आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इस मामले को कैबिनेट में रख कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नालागढ़ के विधायक बाबा हरदीप सिंह, खंड एलिमेंट्री शिक्षा अधिकारी रामशहर भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×